logo

मोहिउद्दीन नगर के मदूदाबाद पंचायत के कई वार्डों में महीनो से ठप जलापूर्ति को लेकर समाजसेवियों ने किया बैठक ।

समस्तीपुर
मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के मदूदाबाद पंचायत अंतर्गत अंदौर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में सोमवार को नवनीत झा के अगुवाई में समाज सेवियों की एक बैठक बुलाई गई ।
जिसमें NH 122 B निर्माण कार्य होने के कारण उक्त पंचायत में बीते कई महिनों से जहां NH 122B के निर्माण क्रम में हो रही जनसमस्याओं/नियमित धूल पर जल का छिरकाव न होना,आम पब्लिक को पीने के पानी की समस्या गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण न होना, समस्या को लेकर कई बार विभागीय पदाधिकारियों ,स्थानीय प्रशासन एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों को मेल के माध्यम से जानकारी देने के बाबजूद संवेदक, एवं विभागीय पदाधिकारी,स्थानीय प्रशासन,स्थानीय सांसद ,विधायक, की निष्क्रियता के कारण बार बार आवेदन देने के बावजूद कोई कारवाई नही हुई ,जिसको लेकर दूसरी बैठक राधा कृष्ण पूरब ठाकुरबाड़ी अंदौर के प्रांगण में बुलाई गई जिसमे निर्णय लिया गया ,की 1 मई तक इसका समाधान के लिए सार्थक कदम नहीं उठाया गया तो 2 मई से नवनीत झा सहित क्षेत्र के तमाम समाज सेवी आमरण अनशन पर बैठने का फैसला लिया है ।
मौके पर अविनाश झा, राम मोहन,अनमोल झा, सरोज कुमार,मोहन झा, नवीन झा,विश्वनाथ महतो ,वकील सहनी, कन्हैया ठाकुर ,अनुराग झा, राजकिशोर शाह ,माखन झा,विश्वनाथ राउत, जयंत झा, मिथलेश राय,एवं ग्रामीण लोग मौजुद थे ।

8
76 views